HP Core i5 12th Gen New Laptop Features and Price in India

HP Core i5 12th Gen New Laptop Features and Price in India: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस टेक ब्लॉग में यदि आप लोग एक अच्छे और बेहतर लैपटॉप की तलाश में है तो आप सभी को बता दे कि यहां पर आपको HP कंपनी की HP Core i5 12th Gen Laptop Review के बारे में आप लोगों को बताया गया है तो यदि आप लोग एक लैपटॉप लेने के लिए सोच रहे हैं तो इस ब्लॉग आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें इसमें आपको इस लैपटॉप से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बताया गया हैजो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

जानकारी के लिए आपको बता दे कि यदि आप लोग लैपटॉप, मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीद रहे हैं तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छे से रिव्यू पढ़ लेना चाहिए और साथ ही उसके सभी महत्वपूर्ण फीचर्स को एक बार अच्छे से जान ले तभी आप लोग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खरीदे।

HP Core i5 12th Gen New Laptop Features and Price in India

Display And Audio Features: सबसे पहले हम आपको इस लैपटॉप के डिस्प्ले और ऑडियो फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो की एक लैपटॉप के लिए बहुत ही बड़ा फीचर्स होता है क्योंकि लैपटॉप का पूरा Operating System स्क्रीन के ऊपर ही डिपेंड करता है।

HP के इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का Full HD, micro-edge, anti-glare, 250 nits, 45% NTSC डिस्प्ले दिया गया हैजो एक ऑफिस वर्क और ऑनलाइन क्लासेज के लिए काफी अच्छी डिस्प्ले है और इस लैपटॉप का डिस्प्ले साइज भी काफी अच्छी और नॉर्मल रखी गई है। इस लैपटॉप के डिस्प्ले में आपको टच स्क्रीन नहीं दिया गया है ना ही इसमें आपको फिंगरप्रिंट दिया गया है। 

इसके साथ ही इसके डिस्प्ले और ऑडियो फीचर्स में आपको Speakers, Internal Mic, और Screen Resolution की बात करे तो 1920 X 1080 Pixel का स्क्रीन रेज़ोल्यूशन दिया गया है।

HP Core i5 12th Gen Key Features

  • Brand Name:  HP
  • Model:  15s-fy5007TU
  • Display Size:  39.62 cm (15.6 Inch)
  • Colour:  Natural Silver
  • internal Storage:  512GB SSD
  • RAM:  8GB
  • Operating System:  Windows 11 Home
  • Graphics:  Intel Integrated Iris Xe

HP Laptop Core i5 12th Gen Processor And Memory Features

Processor: एचपी के इस लैपटॉप के प्रोसेसर और मेमोरी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको काफी तगड़ी और अच्छी प्रोसेसर दिया गया है इसके प्रोसेसर ब्रांड की बात करें तो Intel Core i5 12th Gen का Processor दिया गया है। इसके ग्राफिक प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Intel Integrated Iris Xe Graphic Processor दिया गया है।

Memory: इस लैपटॉप के मेमोरी फीचर्स की बात कर तो इसमें आपको 8GB रैम के साथ 12GB SSD कैपेसिटी वाली मेमोरी दी गई है जो की काफी ज्यादा फास्ट काम करती है नॉमिनल प्राइस के साथ आपको यह सभी फीचर्स मिलेंगे। इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 Home पर आधारित है जो की लेटेस्ट Windows है।

HP Core i5 Laptop Battery Life: एचपी के इस ब्रांडेड लैपटॉप के बैटरी पावर की बात कर तो इसमें आपको तीन सेल की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसकी Battery Energy Content ‎41 Watt Hours है और इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो 7 घंटा 30 मिनट तक इसका बैटरी बैकअप दिया गया है और इस बेड पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 65W का Power Adapter दिया गया है जो बहुत ही कम समय में आपके लैपटॉप को 100% फुल चार्ज करके देगी। 

Camera Features: इस लैपटॉप के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको HP True Vision 720p HD camera दिया गया है जिसकी क्वालिटी काफी बेहतरीन है और आप इस कमरे से एचडी क्वालिटी के साथ वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं। 

HP Core i5 12th Gen Laptop Ratings & Reviews

इस लैपटॉप के Customer Reviews की बात करें तो काफी सारे लोगों ने इस लैपटॉप को खरीदा है और अपनी Reviews को हमारे साथ साझा किया है ग्राहक द्वारा इस लैपटॉप को 4.3 रेटिंग दिया गया है जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है इसलिए यदि आप लोग लैपटॉप लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह लैपटॉप को आप लोग खरीद सकते हैं. 

HP Core i5 12th Gen Laptop Price in India

यदि आपने अभी तक इस लैपटॉप के सभी फीचर्स को अच्छे से पढ़ लिया है तो अब आपको इसके मार्केट प्राइस के बारे में बताते हैं दोस्तों hp laptop i5 12th gen 8gb ram/512gb ssd वाले लैपटॉप का मार्केट प्राइस ₹60,990 रखा गया है। लेकिन यदि आपइसे Flipkart और Amazon की शॉपिंग वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको 9% की डिस्काउंट के साथ ₹54,990 में खरीद सकते हैं।


निष्कर्ष: HP Laptop Review in Hindi

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस लैपटॉप के बारे में जो जानकारियां आपको बताया है वह आपको पसंद आया होगा यदि यह जानकारी आपको पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और यदि आप Phone Review, Laptop Review, Smartwatch, TV, इत्यादि टेक रिलेटेड अपडेट सबसे पहले देखना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें।

Leave a Comment